NEXT 23 जून, 2025। ग्राम पंचायत तोलियासर के मिनी सचिवालय परिसर में सोमवार को ग्रामीण किसानों के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा तोलियासर के तत्वावधान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल बैंकिंग, एटीएम के उपयोग एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

किसानों को बैंक ऋण योजनाओं की जानकारी
कैंप में उपस्थित किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), पशुपालन ऋण योजना एवं वेयरहाउसिंग योजना सहित विभिन्न ऋण उत्पादों की जानकारी दी गई ताकि वे बैंकिंग सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक महावीर प्रसाद मेघवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता समन्वयक गुमानसिंह शेखावत (FLC, चूरू) ने किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बैंकिंग सेवाओं को समझें, डिजिटल साधनों का सुरक्षित उपयोग करें और सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ उठाएं।