#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

कितासर जीएसएस पर ट्रांसफार्मर में आग, घंटों रही बिजली आपूर्ति बाधित, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 7 अप्रैल, 2025। देर रात करीब 9 बजे ग्राम कितासर स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) पर एक पुराने ट्रांसफॉर्मर में इंटरनल स्पार्किंग के चलते आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर में मौजूद ऑयल ने आग पकड़ ली और पूरा जीएसएस लगभग दो घंटे तक धधकता रहा। इस अग्निकांड के कारण कितासर सहित आसपास के गांवों बिग्गा, बिग्गा रामसरा और धीरदेसर चोटियान की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उन्हें बिग्गा रामसरा तक से देखा जा सकता था। आग पर काबू पाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से नगरपालिका और आपणों गांव सेवा समिति की दमकलें मौके पर पहुंचीं, परंतु आग नहीं बुझी। इसके बाद रतनगढ़ और बीकानेर से विशेष फॉग फायर कंट्रोलर बुलवाए गए, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी भी तुरंत जीएसएस पर पहुंच गए और स्थिति की निगरानी की।

बताया जा रहा है कि इस मियाद पूरी हो चुकी थी। विभाग ने पहले ही इसे हटाने की रिपोर्ट दी थी, परंतु यह अभी भी कार्यरत था। आग पर नियंत्रण के बाद विभागीय कर्मचारियों ने रात करीब 1 बजे के बाद जीएसएस के सभी फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर