NEXT 7 अप्रैल, 2025। देर रात करीब 9 बजे ग्राम कितासर स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) पर एक पुराने ट्रांसफॉर्मर में इंटरनल स्पार्किंग के चलते आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर में मौजूद ऑयल ने आग पकड़ ली और पूरा जीएसएस लगभग दो घंटे तक धधकता रहा। इस अग्निकांड के कारण कितासर सहित आसपास के गांवों बिग्गा, बिग्गा रामसरा और धीरदेसर चोटियान की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उन्हें बिग्गा रामसरा तक से देखा जा सकता था। आग पर काबू पाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से नगरपालिका और आपणों गांव सेवा समिति की दमकलें मौके पर पहुंचीं, परंतु आग नहीं बुझी। इसके बाद रतनगढ़ और बीकानेर से विशेष फॉग फायर कंट्रोलर बुलवाए गए, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी भी तुरंत जीएसएस पर पहुंच गए और स्थिति की निगरानी की।
बताया जा रहा है कि इस मियाद पूरी हो चुकी थी। विभाग ने पहले ही इसे हटाने की रिपोर्ट दी थी, परंतु यह अभी भी कार्यरत था। आग पर नियंत्रण के बाद विभागीय कर्मचारियों ने रात करीब 1 बजे के बाद जीएसएस के सभी फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी।