NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस इकाई प्रथम और द्वितीय की ओर से पहला एक दिवसीय शिविर और अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।

अतिथियों ने दिया प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि फरोग नजम उस्ता और विशिष्ट अतिथि रोहित खत्री रहे। प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने स्वयंसेवकों को समाज और देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
उस्ता ने कहा कि स्वयंसेवकों को हमेशा एनएसएस के मूल मंत्र “स्वयं से पहले आप” को जीवन में उतारना चाहिए। वहीं खत्री ने खेलों का महत्व बताते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि खेल और स्वास्थ्य को जीवन का हिस्सा बनाएंगे।

खेल दिवस पर छात्राओं ने दिखाया दम
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की ज्योत्सना ने पहला स्थान हासिल किया। रस्सीकूद प्रतियोगिता में संजू कंस्वा और भुवनेश्वरी कंवर ने शानदार प्रदर्शन किया।
एनसीसी की छात्रा राखी कलरा ने एरोबिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया। खेल प्रश्नोत्तरी भी रखी गई, जिसमें सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पेन देकर सम्मानित किया गया।
उत्साह से भरे रहे स्वयंसेवक
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत और एनएसएस गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। अंत में सभी स्वयंसेवकों को नाश्ता वितरित किया गया।
इस मौके पर एनएसएस इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी, इकाई द्वितीय के डॉ. हिमांशु कांडपाल, डॉ. मंजू मीणा, डॉ. राधा सोलंकी, डॉ. सीमा व्यास, तनुजा कंवर, परमेश्वरी सिद्ध सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।