NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। खाटूश्याम के जयकारों से गूंजते रास्ते, श्रद्धा से भरे बजते गीत और भक्ति में डूबे श्रद्धालु… कस्बे से तीन संघ खाटू धाम के लिए रवाना हुए। सैकड़ों पदयात्री बाबा के दरबार की ओर बढ़े।
सेवादार पवन बुटण ने बताया कि इस पदयात्रा में मोरवीनन्दन खाटूश्याम पैदल यात्री संघ, श्री खाटू धाम पैदल यात्री सेवा समिति और श्री श्याम परिवार संघ शामिल हैं। सभी संघों के श्रद्धालु जयकारों और भजनों के साथ यात्रा कर रहे हैं।
धूप, उमस और बरसात भी आस्था की डोर को तोड़ नहीं पाई। श्रद्धालु गीत गाते, झूमते और श्याम नाम का स्मरण करते हुए खाटू धाम की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं।








