NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर हनुमानजी के वार्षिक मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूनरासर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।

श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता
विधायक सारस्वत ने कहा कि मेले में लाखों की संख्या में आने वाले भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, नायब तहसीलदार सुरजीत धायल, पीडब्ल्यूडी AEN रामनिवास, शेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा सहित मंदिर ट्रस्ट कमेटी पदाधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


