स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को दी सलामी, ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
NEXT 7 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तोलियासर मंडल की ओर से मंगलवार को विजयदशमी उत्सव और पथ-संचलन का आयोजन किया गया। मंडल में तोलियासर, जैतासर, ठुकरियासर, कीतासर भाटियान और कीतासर बीदावतान गांव शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत पथ-संचलन से हुई। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए गांव के मुख्य मार्गों से गुजरे। संघ का घोष वादन आकर्षण का केंद्र रहा। गांववासियों ने उत्साहपूर्वक जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पथ-संचलन का स्वागत किया।

संचलन के बाद विजयदशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। इसमें जोधपुर प्रांत सह संपर्क प्रमुख बाबूलाल बिलकोनिया मुख्य बौद्धिक वक्ता रहे। उन्होंने संघ की शताब्दी वर्ष की यात्रा, संघ स्थापना के उद्देश्य, पंच प्रण और आगामी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
तोलियासर धाम में यह पहला अवसर रहा जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ-संचलन हुआ। आयोजन में गांव के लोगों में उत्साह देखने को मिला।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार 8 अक्टूबर को इंदपालसर (धर्मास मंडल) और श्रीडूंगरगढ़ नगर की प्रताप बस्ती में भी विजयदशमी उत्सव और पथ-संचलन आयोजित किए जाएंगे।
















