NEXT 24 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बापेऊ गांव की रोही में तीतर के शिकार की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि गोपालसर निवासी राजपाल पुत्र धन्नाराम व शीशपाल पुत्र पेमाराम शिकार के इरादे से रोही में घूम रहे थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा और तत्काल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। बाद में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दोनों को गोपालसर की ढाणी से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। विभाग मामले की आगे जांच कर रहा है।