कालूबास रोड पर जंगल से मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार
NEXT 17 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ ने मंगलवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। यह ट्रॉली कालूबास रोड के पास वन क्षेत्र से मिट्टी भरकर ले जा रही थी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खनन करते हुए ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ लिया।

कार्रवाई सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कालूबास के पास जंगल से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। देर रात गश्त के दौरान टीम ने मौके पर दबिश दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान चैतन्य बेहरा (निवासी कालूबास) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह खनन की गई मिट्टी शहर में सप्लाई कर रहा था।
सहायक वन संरक्षक बोले- अवैध खनन को किसी कीमत पर नहीं होने देंगे
सत्यपाल सिंह ने कहा कि वन भूमि से खनन करना गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगल की जमीन की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। किसी को भी अवैध खनन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जनता से अपील- कहीं दिखे अवैध खनन तो तुरंत दें सूचना
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी वन क्षेत्र में अवैध खनन या किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत निकटतम वन कार्यालय को सूचना दें। विभाग की टीम तत्काल कार्रवाई करेगी।