NEXT 11 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बॉम्बे कॉलोनी में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब उसका पूर्व लिव-इन पार्टनर अचानक घर में घुस आया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। विरोध करने पर महिला के साथ आए ड्राइवर के सिर पर बोतल मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मामला जातिसूचक गालियों और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया।
पीड़िता विमला देवी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं और पूर्व में छोटूराम नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। दोनों के बीच 18 जून को विवाद हुआ था, जिसके बाद से वे अलग रह रहे थे।
7 जुलाई को घटना का दिन
पीड़िता के अनुसार, 7 जुलाई को दोपहर करीब 4 बजे वह बीकानेर इलाज के लिए जाने वाली थी और इसी सिलसिले में ड्राइवर राजू तिवाड़ी और सरोज नाम की महिला उनके घर पहुंचे। उसी समय छोटूराम वहां आ धमका और बिना अनुमति के घर में घुस आया। महिला के साथ हाथापाई करने लगा। बीच-बचाव करने आए ड्राइवर राजू के सिर पर उसने बीयर की बोतल दे मारी।
बर्फ फैक्ट्री से छत के रास्ते दो और आरोपी पहुंचे
महिला ने बताया कि छोटूराम गेट से बाहर निकला तो उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन वह पास की बर्फ फैक्ट्री से होते हुए छत के रास्ते दो अन्य लोगों अपने बेटे गोविंद और भतीजे करणीदान को लेकर वापस घर में घुस आया। तीनों ने मिलकर राजू तिवाड़ी को पीटा और चाकू से हमला किया। महिला को भी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
बीकानेर किया गया रेफर
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर राजू तिवाड़ी को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया। देर रात इलाज करवाने के बाद पीड़िता वापस श्रीडूंगरगढ़ लौटी और पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



















