समाज की एकता और युवाओं की भागीदारी से होगा विकास : वक्ता
NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गौड़ ब्राह्मण विकास समिति की ओर से रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संस्कृति भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में समाज को मजबूत और सशक्त बनाने को लेकर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए एकता जरूरी है। पूर्व विधायक महर्षि ने कहा कि “समाज सर्वोपरि है। अगर हमें आगे बढ़ना है तो आपसी मतभेद भुलाकर नई सोच के साथ आगे आना होगा। हर व्यक्ति को सामाजिक सोच के साथ जुड़ना जरूरी है।”

संस्था अध्यक्ष ताराचंद इंदौरिया ने कहा कि शिक्षा और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता समय की जरूरत है। साहित्यकार श्याम महर्षि बोले कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब उसमें एकता और संगठन हो। युवा वर्ग को आगे आकर भागीदारी निभानी होगी।

पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि संख्या बल जरूरी नहीं, बल्कि एकजुट सोच और ईमानदारी से किया गया काम ही समाज का भविष्य बदल सकता है। समिति के मंत्री विजय महर्षि ने आभार जताते हुए कहा कि समाजहित में सभी लोगों को मिलकर ईमानदारी से कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में इंद्रचंद शर्मा, मनीष शर्मा, सीताराम महर्षि, निरंजन शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, प्रमोद शर्मा, राधेश्याम नाथोलिया, घनश्याम शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, राजकुमार महर्षि, राजेंद्र कुमार, कपिल महर्षि और कैलाश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।