NEXT 31 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने मुलाकात की। करीब आधा घंटा चली इस बैठक में क्षेत्र की राजनीति, किसानों के मुद्दों और संगठन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

गहलोत से मुलाकात के दौरान गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ में मौजूदा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में आगामी रणनीति और संगठनात्मक समीकरणों पर भी चर्चा हुई।
मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन क्षेत्रीय राजनीति को लेकर गंभीर संवाद हुआ।