NEXT 21 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, शहर महामंत्री संदीप मारू, पार्षद मनोज पारख, कन्हैयालाल सोमानी, हीरालाल कूकना, यूसुफ चुनगर, प्रकाश दूसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप पुरोहित, मनोज सोमानी, यश पारख, राजू माली, राजेश मंडा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई दिशा दी और युवा भारत के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया।

