NEXT 6जनवरी, 2025। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वनविभाग की भूमि पर सोमवार दोपहर अचानक से आग लग जाने से कीकर धूं-धूं करके जलने लगे। गणपति धर्मकांटा के समीप हुई घटना की जानकारी मिलते ही 112 और फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी कीकर जल चुके थे।
एनएच पर स्थित वनविभाग की भूमि पर आग लगी, कीकर जले, काबू पाया, देखें वीडियो

Published on:
