NEXT 2 मई, 2025। कालू रोड स्थित जीव दया गौशाला समिति की उपशाखा में शुक्रवार को नन्दी घर निर्माण का शिलान्यास किया गया। धार्मिक विधि-विधान के साथ पंडित श्रवण कुमार छंगाणी एवं संतोष सोनी ने शिलान्यास किया।

यह नन्दी घर स्वर्गीय श्यामसुंदर व स्वर्गीय भगवती प्रसाद की पुण्य स्मृति में उनके अनुज नंदकिशोर सोनी एवं महेन्द्र कुमार सोनी के आर्थिक सहयोग से बनवाया जा रहा है। गौसेवा को समर्पित इस नन्दी घर का आकार 60 गुणा 18 फीट रहेगा और इसकी अनुमानित लागत 7.51 लाख रुपये बताई गई है।
इस मौके पर संस्था मंत्री शिवरतन सोमाणी, नथमल सोनी, तुलसीराम चौरड़िया, भंवरलाल दुगड़, ओमप्रकाश छंगाणी, शिवभगवान मालपाणी, रामावतार मूंधड़ा सहित अनेक समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गौशाला मंत्री शिवरतन सोमाणी ने निर्माण हेतु दानदाता सोनी परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य गौसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।