#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के नव-निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक किया गया। भवन निर्माणकर्ता परिवार की ओर से सरोज देवी विमल कुमार पुगलिया और सुशीला भीखमचन्द पुगलिया ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान जैन संस्कारक राजेन्द्र पुगलिया, प्रमोद बोथरा और प्रदीप पुगलिया ने जैन मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत जैन संस्कार विधि से पूजा करवाई।

विधायक, राज्यमंत्री, पालिकाध्यक्ष और समाजसेवी भी रहे मौजूद

शिलान्यास समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव बोहरा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने भूमि पूजन में भाग लेकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

मंच पर अतिथियों का जैन साहित्य और पट्टिका से सम्मान

सभा की ओर से उपाध्यक्ष रिद्धकरण लूणिया, मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के मंत्री मालचंद सिंघी, श्री ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष विनोद भादानी, मंत्री कांति कुमार पुगलिया, अशोक बैद, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, भँवरलाल दुगड़, विजयराज सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा मंजू बोथरा, मंत्री अम्बिका डागा, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया और तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू द्वारा मंचस्थ अतिथियों को जैन साहित्य और पट्टिका प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विधायक बोले- ‘जन्मभूमि में धन का उपयोग करना अनुकरणीय’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में जैन समाज के भामाशाहों ने सदैव जनहित के कार्यों में मुक्तहस्त से योगदान दिया है। यह भवन पुस्तकालय केंद्र के रूप में समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से कमाया गया धन जब जन्मभूमि के विकास में लगाया जाता है, तो वह अनुकरणीय कार्य बन जाता है।

अर्जन के साथ विसर्जन की भावना को प्रेरक: राज्यमंत्री सुथार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल सुथार ने कहा कि भामाशाहों द्वारा निर्मित यह भवन समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अर्जन के साथ विसर्जन की भावना प्रेरणादायक है और यही समाज को आगे बढ़ाता है।

भामाशाह परिवार ने जताया आभार

शिलान्यासकर्ता परिवार की ओर से राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया ने कहा कि समाज के लिए अर्जित धन का उपयोग आत्मिक शांति प्रदान करता है। नगरवासियों के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद से ही यह कार्य संभव हो सका। विमल कुमार पुगलिया ने सात्विक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार जताया। सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने कहा कि यह भवन सभा और समाज दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

स्वागत और आभार

मंचस्थ विधायक, राज्यमंत्री, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया सहित वरिष्ठजनों ने दोनों शिलान्यासकर्ताओं को सभा की ओर से रजत निर्मित नमस्कार महामंत्र का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

सभा की ओर से निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने स्वागत भाषण दिया। सभा मंत्री प्रदीप कुमार पुगलिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राजू हीरावत ने किया।

साध्वियों ने सुनाया नमस्कार महामंत्र

कार्यक्रम के प्रारंभ में साध्वी सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा शिलान्यास स्थल पर पहुँचीं और नमस्कार महामंत्र सुनाया। उनके प्रति सभी ने कृतज्ञता व्यक्त की।

गणमान्यजन भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव बोहरा, साहित्यकार श्याम महर्षि, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया, महावीर माली, डॉ. चेतन स्वामी, डॉ. के. के. व्यास, जगदीश स्वामी, ठाकरमल कुम्हार, कमल कुमार नाई, हेमराज पुगलिया, भीकमचंद पुगलिया (जयपुर), राजकुमार पुगलिया, भँवरलाल भोजक, सूर्यप्रकाश गाँधी, पांचीलाल सिंघी, महेंद्र कुमार मालू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम मारु, एडवोकेट ललित मारू, पार्षद पवन उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश सेठिया, अणुव्रत समिति के सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक गणमान्यजन और समाजसेवी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चावल की बोरियों में छुपा रखी थी शराब, नापासर पुलिस और रेंज टीम ने ट्रक पकड़ा, 3 गिरफ्तार🟢 श्रीडूंगरगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन, मंत्रायलिक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी पर जताया रोष🟢 नेशनल हाईवे पर हादसा: बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, घायल गाय को भी पहुंचाई गई मदद🟢 श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन🟢 मुक्तिधाम परिसर में किया पौधारोपण, हरियालो राजस्थान अभियान को दिया बढ़ावा