12:15 बजे होगा कार्यक्रम, विधायक ताराचंद सारस्वत करेंगे अध्यक्षता, रामगोपाल सुथार होंगे मुख्यातिथि
NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जैन समाज के लिए बड़ी खबर है। शुक्रवार 25 जुलाई को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन के नव निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे जैन संस्कार विधि से होगा।
शिलान्यास भीखमचंद सुशीला पुगलिया और विमलकुमार सरोजदेवी पुगलिया के करकमलों से होगा। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार मौजूद रहेंगे। वहीं पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरे मंजिल तक होगा निर्माण
पुगलिया परिवार के सहयोग से बनने जा रहा यह भवन तीन मंजिला होगा।
- कुल 1100 वर्गफुट भूमि पर लगभग 4000 वर्गफुट का निर्माण प्रस्तावित है।
- इसमें पुस्तकालय, मीटिंग हॉल, अध्यक्ष व मंत्री कक्ष और कार्यसमिति हॉल बनाया जाएगा।
- भवन का डिजाइन आधुनिक और सुविधा युक्त होगा।
मार्च 2026 तक पूरा होगा काम
निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। कार्य पूर्ण होने पर भवन को विधिपूर्वक श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा को सुपुर्द किया जाएगा।