#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथी सभा भवन का शिलान्यास कल, मार्च 2026 तक बनकर होगा तैयार, 1 करोड़ से ज्यादा की लागत

By Next Team Writer

Updated on:

12:15 बजे होगा कार्यक्रम, विधायक ताराचंद सारस्वत करेंगे अध्यक्षता, रामगोपाल सुथार होंगे मुख्यातिथि

NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जैन समाज के लिए बड़ी खबर है। शुक्रवार 25 जुलाई को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन के नव निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे जैन संस्कार विधि से होगा।

शिलान्यास भीखमचंद सुशीला पुगलिया और विमलकुमार सरोजदेवी पुगलिया के करकमलों से होगा। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत अध्यक्षता करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार मौजूद रहेंगे। वहीं पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरे मंजिल तक होगा निर्माण

पुगलिया परिवार के सहयोग से बनने जा रहा यह भवन तीन मंजिला होगा।

  • कुल 1100 वर्गफुट भूमि पर लगभग 4000 वर्गफुट का निर्माण प्रस्तावित है।
  • इसमें पुस्तकालय, मीटिंग हॉल, अध्यक्ष व मंत्री कक्ष और कार्यसमिति हॉल बनाया जाएगा।
  • भवन का डिजाइन आधुनिक और सुविधा युक्त होगा।

मार्च 2026 तक पूरा होगा काम

निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। कार्य पूर्ण होने पर भवन को विधिपूर्वक श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा को सुपुर्द किया जाएगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चावल की बोरियों में छुपा रखी थी शराब, नापासर पुलिस और रेंज टीम ने ट्रक पकड़ा, 3 गिरफ्तार🟢 श्रीडूंगरगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन, मंत्रायलिक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी पर जताया रोष🟢 नेशनल हाईवे पर हादसा: बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, घायल गाय को भी पहुंचाई गई मदद🟢 श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन🟢 मुक्तिधाम परिसर में किया पौधारोपण, हरियालो राजस्थान अभियान को दिया बढ़ावा