#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

धोखाधड़ी: सोने की घड़ाई का कहकर बाप बेटों ने हड़पा सुनार का सोना, मुकदमा दर्ज

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 31 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के निवासी सुनार के साथ उसी के धंधे से जुड़े कस्बे के ही सुनार बाप- बेटों ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 400ग्राम सोना हड़प लिया। परेशान पीड़ित आखिरकार न्याय की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

बाप- बेटों ने बेईमानीपूर्वक आशय से घड़ाई का झांसा दिया, अब धमकी

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का निवासी स्वर्णकार मुकेश पुत्र भागीरथ सुनार ने पुलिस को बताया कि वह सोने के जेवरातों का कार्य करता है। उसके पास आरोपी मदनलाल सुनार के पुत्र बाबुलाल व श्रवणकुमार और मदनलाल पुत्र किशनलाल 1दिसम्बर, 2024 को आये। उन्होंने बेईमानीपूर्वक आशय से हमें कहा कि उनके पास अभी जेवरात की घड़ाई का काम कम है। आप हमारे से सोना घड़वा लो, हम कम मजदूरी में घड़कर दे देंगे। प्रार्थी ने बताया कि उसके पास घड़वाने के लिए 400ग्राम सोना पड़ा था। लेकिन उस वक्त घड़ाई के सामान की लिस्ट नहीं होने पर उस दिन मना कर दिया। आरोपियों ने 3दिसम्बर को वापिस आने का कहा और चले गए। 3दिसम्बर को प्रार्थी की डागा कटला में स्थित दुकान में आये और सोने की घड़ाई के लिए सोना देने का कहा। प्रार्थी ने आरोपियों की बातों में आकर 400ग्राम सोना घड़ाई के लिए दे दिया। प्रार्थी ने बताया कि उस वक्त दुकान पर सुरेंद्र पुत्र बजरंग सुनार और बीरबल पुत्र फुसगर गुसाईं भी मौजूद थे।
आरोपी प्रार्थी द्वारा बताए गए आभूषण बनाने का कहकर सोना लेकर चले गए। दस दिन तक प्रार्थी को घड़ाई के गहने नहीं मिले तो उसने तकादा किया। तब आरोपियों ने जल्दी बनाकर दे देने का कहा। प्रार्थी ने वापिस तकादा किया तो भी गहने नहीं दिए और प्रार्थी को धमकियां देने लगे।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल देवाराम को सौंपी है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

1 thought on “धोखाधड़ी: सोने की घड़ाई का कहकर बाप बेटों ने हड़पा सुनार का सोना, मुकदमा दर्ज”

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group