NEXT 19 जून, 2025। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में खेत मजदूरी करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ करीब 5 लाख रुपये की फसल हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि खेत मालिकों ने दो फसलें बुवाई करवाकर मेहनताना और हिस्सा नहीं दिया और अब ढाणी खाली करने का दबाव बना रहे हैं।
अनूपगढ़ निवासी हेतराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल कर बताया कि वह पिछले साल से ग्राम लिखमादेसर में भगवाननाथ सिद्ध के खेत पर दो फसलें 25 प्रतिशत हिस्सेदारी पर काश्त कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि पहली फसल में करीब 300 क्विंटल मूंगफली हुई, जिसे 5,375 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। बिक्री से कुल 16.12 लाख रुपए की आय हुई, जिसमें से करीब 4.03 लाख रुपए प्रार्थी का हिस्सा बनता है।
हेतराम का आरोप है कि जब उसने अपना हिस्सा मांगा, तो आरोपियों ने अगली फसल का बहाना देकर टाल दिया। दूसरी फसल में 200 क्विंटल गेहूं और 6 बीघा ईसबगोल की पैदावार हुई, लेकिन इस बार भी हिसाब नहीं किया गया। उल्टा उसे और उसकी पत्नी को गालियां दी गईं और ढाणी खाली करने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है। परिवाद पत्र में प्रार्थी ने न्यायालय से गुहार लगाते हुए आरोपीगण भगवाननाथ, नेमनाथ और केशनाथ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे उसका मेहनताना दिलवाने की बात कही है। कोर्ट ने पुलिस को परिवादी का मुकदमा दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए है।