योग प्रशिक्षकों की टीम देगी बच्चों को शारीरिक और मानसिक मजबूती के गुर
NEXT 2 जून, 2025। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बच्चों के लिए निःशुल्क सात दिवसीय बाल योग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 13 जून से 19 जून तक, प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक बाहेती भवन, माताजी मंदिर के पास, आडसर बास में आयोजित होगा।
संयोजक ललित बाहेती और सह-संयोजक के एल जैन ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को योग, ध्यान और सकारात्मक सोच के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।
संस्थाध्यक्ष गोपाल राठी ने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की एकाग्रता, स्मरणशक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास और संस्कारों का विकास करना है। साथ ही बच्चों को दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा, राकेश कुमार परिहार, दामोदर प्रसाद बोहरा, मनीष कुमार धामा, सोशल मीडिया पर लोकप्रिय ‘राजस्थानी छोटा टार्जन’ योगानंद कालवा तथा बाल योगी योगिता कालवा बच्चों को योगाभ्यास करवाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
📞 विजयराज सेवग – 94144 29516
📞 विजय महर्षि – 94144 16269
📞 अशोक पारीक – 94605 05193
📞 सुरेश भादानी – 94145 04687