NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माहेश्वरी महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ की ओर से रविवार, 24 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह तीसरा शिविर होगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
शिविर माहेश्वरी भवन, कालूबास में लगेगा। इसमें डॉ. जी.एस. विजय, डॉ. गौरव गोम्बर, डॉ. मीनाक्षी गोम्बर, डॉ. मदन गोपाल भट्टड़, डॉ. विकास पारीक, डॉ. रुचिर अरन और डॉ. सौरभ अग्रवाल सेवाएं देंगे।
मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, पीईएफआर, स्पीरोमेट्री, रक्त परीक्षण और ब्रेथोमीटर जांच पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए 8700513769, 8368341554, 8005645887 पर संपर्क किया जा सकता है।