NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर में 27 नवंबर गुरुवार को निशुल्क पेट और दांत रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 1:30 बजे तक चलेगा। पंजीकरण सुबह 9 बजे से किया जाएगा।
शिविर में पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल खत्री और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल मरीजों का मुफ्त परामर्श देंगे। पेट संबंधी बीमारियों जैसे कब्ज, एसिडिटी, अपच, पीलिया, गैस, पेट फूलना, पाइल्स, खून की उल्टी और पेट के अल्सर की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांत संबंधी समस्याओं जैसे दांत निकलना, नए दांत बनना, दांत की सफाई, मसाला भरना, रूट कैनाल, पायरिया आदि की जांच और परामर्श भी उपलब्ध होगा।
संस्थान अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया और मंत्री धर्मचंद धाडेवा ने बताया कि तुलसी सेवा संस्थान का उद्देश्य पीड़ित मानव को अधिक से अधिक सस्ती और सुगम चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने कहा कि इस माह में यह चौथा निशुल्क शिविर है।














