श्रीडूंगरगढ़। NEXT 12 दिसम्बर 2024। कस्बे के निजी श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में गुरुवार को सीनियर छात्रों द्वारा नए छात्रों का स्वागत करने के उद्देश्य के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर एवं जूनियर छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, रैप वाक एवं विभिन्न प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान मिस्टर फ्रेशर महेश स्वामी व मिस फ्रेशर महक को चुना गया। इसके अतिरिक्त रैंप मिस कोमल सोनी व मिस्टर श्रीडूंगरगढ़ राजेश, बेस्ट पर्सनल्टी आवर्ड तरुण व पिंकू को दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्याम महर्षि व उपसचिव रामचंद्र राठी ने किया। प्राचार्य डॉ.विनोद सुथार ने सभी आगुन्तकों का आभार ज्ञापित किया। व्याख्याता राजेश सेवग, सुनील आचार्य व निशा स्वामी ने छात्रों – छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनके कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान नारायण सारस्वत, राजेश खान, पवन सिंह, महावीर धामा, सुशील सुथार, मुकेश जांगिड़ व मुकेश सैनी मौजूद रहें।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन, मिस्टर व मिस फ्रेशर बने महेश और महक

Published on:
