NEXT 29दिसम्बर, 2024। सर्दी का सितम बढ़ रहा है तो जरूरतमंदों को सर्दी के कहर से बचाने के लिए स्थानीय समाज सेवकों के साथ प्रवासी भी मुक्त हस्त से सहयोग कर रहे हैं। कस्बे की संस्था फ्रेंड्स ग्रुप के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया ने बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है और इसके लिए संस्था को भामाशाहों द्वारा भी निरंतर सहयोग मिलता रहता है।

हीरालाल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी और जयपुर प्रवासी भामाशाह धनराज सुबोध कुमार पुगलिया के आर्थिक सहयोग से शनिवार रात को रेलवे स्टेशन क्रोसिंग के पार स्थित झुग्गी बस्ती में 100कम्बलों का वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद पवन उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल पुगलिया, अनिल भादानी, जीत, जय, संजय आदि कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।
