#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

गणगौर का बदला स्वरूप: परंपरा संग आधुनिकता का नया रंग, देखें फ़ोटो और वीडियो

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 30 मार्च, 2025। समय के साथ गणगौर उत्सव का स्वरूप भी बदल रहा है। जहां एक ओर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आधुनिकता का रंग भी इस त्योहार में घुलता जा रहा है। पहले जहां गणगौर पूजन के दौरान महिलाएं और युवतियां पारंपरिक लोकगीत गाकर उत्सव मनाती थीं, वहीं अब डीजे और साउंड सिस्टम की धुनों पर नृत्य का चलन बढ़ गया है।

हल्दी सेरेमनी (सोनू, ज्योति, निकिता, आरती, कुसुम,पार्वती, नेहा, खुशी, रिधु, रेखा, आईना, संगीता)

अब गणगौर केवल पूजा तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि इसमें हल्दी सेरेमनी, रिंग सेरेमनी और कलर थीम जैसे नए ट्रेंड जुड़ गए हैं। शहरी इलाकों में यह बदलाव तेजी से देखा जा रहा है, वहीं गांवों और ढाणियों तक भी इसकी छाप पहुंचने लगी है।

रिंग सेरेमनी

हालांकि, परंपराओं की जड़ें अभी भी मजबूत हैं। दूर्वा और फोग (फुलड़ा) जैसी पारंपरिक पूजा सामग्रियों का उपयोग आज भी किया जा रहा है। मायरा जैसी रीति-रिवाजों की परंपरा भी पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई जा रही है।

वरिष्ठजनों का मानना है कि यह बदलाव परंपरा और आधुनिकता के मेल का प्रतीक है। गणगौर उत्सव अब केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव बन गया है, जो न केवल शहरों में बल्कि गांवों और ढाणियों में भी अपनी नई पहचान के साथ मनाया जा रहा है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group