NEXT 18 फरवरी, 2025। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक हरियाणा के पानीपत का, दूसरा फलौदी का और तीसरा बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों के पास से तीन अत्याधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
राहुल जाट (27 वर्ष) – निवासी जोरासी, थाना समालखा, जिला पानीपत, हरियाणा
रोहित राणा उर्फ लाला (19 वर्ष) – निवासी सींथल, थाना नापासर, बीकानेर
मोहित राणा (29 वर्ष) – निवासी चाखु, थाना चाखु, जिला फलौदी
पुलिस कार्रवाई:
बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर की स्पेशल टीम और गंगाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इन तीनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे। उनके पास से तीन अत्याधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।
बड़े गैंग से जुड़ाव की आशंका
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों का किसी बड़े अपराधी गिरोह से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
हरियाणा और फलौदी के बदमाश बीकानेर में हथियारों के साथ गिरफ्तार

Published on:
