NEXT 28दिसम्बर, 2024। क्षेत्र की कोटासर गौशाला में गौभक्त मोडाराम जाजड़ा, दुलचासर ने अपने दोहिते अर्नव पंचारिया (पुत्र पूजा पंचारिया, गंगाशहर) का जन्मदिन गौशाला में मनाते हुए गौ सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

जन्मदिवस के अवसर पर जाजड़ा परिवार ने गौशाला पहुंचकर गौ माताओं को एक पेटी गुड़ एवं मीठी लापसी का भंडारा समर्पित किया। इस मौके पर गौशाला के भामाशाह ओमप्रकाश जाजड़ा भी उपस्थित रहे।
गौ सेवा के इस विशेष अवसर पर जाजड़ा परिवार द्वारा गौ सेवा में दिए गए योगदान को गौशाला कमेटी ने सराहा। कमेटी की ओर से परिवार का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
जाजड़ा परिवार की इस प्रेरणादायक पहल से गोपालक परिवार एवं अन्य भक्तजनों ने भी उत्साहवर्धन किया। सभी ने अर्नव पंचारिया के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।