NEXT 30 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ अंचल से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने सर्किट हाउस पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गहलोत को राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाया और पुष्पगुच्छ भेंट किया।

इस मौके पर सेवादल संभाग प्रभारी विमल भाटी, रमेश प्रजापत, संतोष गोदारा, डालूराम मेघवाल, किशन सियाग, ओमप्रकाश मेघवाल, पूर्व सरपंच धर्मपाल बांगड़वा, मुन्नीराम भादू, हेतराम डेलू, और प्रकाश दुसाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व विधायक गोदारा ने गहलोत से पंचायतीराज चुनाव जल्द करवाने की मांग भी रखी और इसे विधानसभा में मजबूती से उठाने की अपील की।

कार्यकर्ताओं ने ‘गहलोत जिंदाबाद’ के नारे लगाकर माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। गहलोत ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया।
