जागरण को भव्य बनाने पर हुई विस्तृत चर्चा, दानदाताओं ने की उदार घोषणाएं
NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट की आमसभा शनिवार को वीर तेजा धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की।

सभा में आगामी जागरण आयोजन को भव्य बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हर गांव से 5-7 युवाओं को जोड़कर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी जाएगी, साथ ही अगले दो दिन में वाहनों के माध्यम से भी प्रचार कार्य होगा।”
बैठक में छात्रावास अधीक्षक श्यामसुंदर आर्य, क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा, मास्टर कोडाराम भादू, मास्टर प्रभुराम बाना, सुशील शेरडिया, सरपंच गोरधन खिलेरी, भंवरलाल जानू, सरपंच धुड़ाराम डेलू सहित कई पदाधिकारियों व गणमान्यजनों ने विचार व्यक्त किए।

दस एसी व अन्य सुविधाओं की घोषणा
तेजा मंदिर स्थित मीटिंग हॉल को वातानुकूलित करने हेतु 10 एसी, पर्दे व मेटिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। मौके पर ही दानदाताओं ने आगे आकर एसी की जिम्मेदारी ली।
- एक-एक एसी देने वालों में मास्टर प्रभुराम बाना, पूनमचंद नैन, गोपाल सायच, हुक्माराम जाखड़ (बेनीसर), मूलाराम थोरी, नेताराम गोदारा (बाड़ेला), भंवरलाल सारण, मुन्नीराम बाना, सरदाराराम बाना, सहीराम गोदारा व लोडरा परिवार शामिल हैं।
- मेटिंग का कार्य मास्टर कोड़ाराम भादू करेंगे।
- पर्दे लगाने का कार्य हुक्माराम बाना परिवार करेगा।
- वहीं सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी ने धर्मशाला रिपेयरिंग हेतु ₹21,000 देने की घोषणा की।
बड़ी संख्या में गणमान्य पहुंचे
सभा में गोपाल सायच, नानूराम नैन, भगवानाराम महिया, खींयाराम भुकर, मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, किशनलाल चोटियां, रामनिवास चोटियां सहित सैकड़ों गणमान्य समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने अपने सुझाव रखे और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
अंत में चांदराम चाहर ने सभी का आभार जताया और जागरण व मेले में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की।