शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन की भागीदारी जरूरी – पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा
NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में गुरुवार को भव्य बालिका प्रवेश उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। नए निर्मित आधुनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर ने की।

सुबह हवन के बाद दोपहर 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्व. हीरा देवी (धर्मपत्नी चोखाराम जी बाना) की स्मृति में बने मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण अतिथियों ने किया।
185 भामाशाहों का सम्मान
समारोह में अब तक 3.09 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में सहयोग देने वाले 185 भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र, साफा और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मंत्री सुशील ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अब तक की प्रगति और आगामी कार्यों की रूपरेखा बताई। नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
नेताओं और साहित्यकारों ने रखे विचार
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन की भागीदारी जरूरी है। पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी ने इसे बालिका शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताया। साहित्यकार श्याम महर्षि ने छात्रावास प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने विचार रखे।
