आडसर बास स्थित गोगाजी मंदिर में हुआ भव्य जागरण, घर-घर बनाये मिट्टी के गोगाजी
NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। लोकदेवता वीर गोगाजी महाराज की नवमी पर कस्बे में रविवार को दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। शनिवार देर रात आडसर बास स्थित गोगाजी मंदिर में भव्य जागरण हुआ, जहां भजनों की स्वरलहरियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। सुबह ढोल-नगाड़ों की गूंज और जोश से लबरेज श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप से ज्योत की। युवा वर्ग ढोल की थाप पर झूम उठा।
गोगा नवमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में खीर व जलेबी बनाकर प्रसाद तैयार किया और मिट्टी से बने गोगाजी महाराज को भोग लगाया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पूरे दिन गोगानवमी के उल्लास में डूबे रहे।
कस्बे ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और ढाणियों में भी गोगा नवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
गोगानवमी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरड़िया ने पारंपरिक रस्म अदा की, देखें वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/1EeK4LCKVF/