त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला
NEXT 15 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। यह बढ़ोतरी सीमित अवधि के लिए की जा रही है, ताकि यात्रियों को सीट मिलने में आसानी हो सके।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों में थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे अस्थायी रूप से जोड़े जा रहे हैं।
ये रहेंगी प्रभावित ट्रेनें
- बीकानेर–कोलकाता–बीकानेर (गाड़ी संख्या 12495/12496)
▪️ बीकानेर से 16 से 30 अक्टूबर तक
▪️ कोलकाता से 17 से 31 अक्टूबर तक
▪️ बढ़ोतरी: 01 थर्ड एसी व 01 स्लीपर डिब्बा - बीकानेर–बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर (22473/22474)
▪️ बीकानेर से 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक
▪️ बांद्रा टर्मिनस से 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक
▪️ बढ़ोतरी: 01 थर्ड एसी व 01 स्लीपर डिब्बा - बीकानेर–मिरज–बीकानेर (20475/20476)
▪️ बीकानेर से 20 से 27 अक्टूबर तक
▪️ मिरज से 21 से 28 अक्टूबर तक
▪️ बढ़ोतरी: 01 थर्ड एसी डिब्बा - बीकानेर–अमृतसर–बीकानेर (14719/14720)
▪️ बीकानेर से 23 से 30 अक्टूबर तक
▪️ अमृतसर से 24 से 31 अक्टूबर तक
▪️ बढ़ोतरी: 01 थर्ड एसी डिब्बा
यात्रियों को मिलेगा फायदा
रेलवे का कहना है कि यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाने से यात्रियों को आरक्षण में राहत मिलेगी और यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी।















