युवाओं को उद्योगों की जरूरत के अनुसार मिलेगा प्रशिक्षण : अध्यक्ष
NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड की द्वितीय गवर्निंग बैठक मंगलवार को बोर्ड कार्यालय, झालाना डूंगरी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने की।

बैठक में सीईओ राघवेन्द्र सिंह, सलाहकार बद्रीलाल मीणा समेत विभिन्न विभागों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि कौशल विकास योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं और जरूरतमंदों तक पहुंचे।
अध्यक्ष सुथार ने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित कर रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं, प्रशिक्षण मॉड्यूल्स और उद्योगों से बेहतर तालमेल के लिए रोडमैप पर भी चर्चा हुई।
बैठक का समापन आयुक्त, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ऋषभ मण्डल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
