NEXT 6जनवरी, 2025। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की योग्यता जांचने के लिए होने वाली परीक्षा का नाम बदल दिया गया है। पहले इस परीक्षा को “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK)” के नाम से जाना जाता था, जिसे अब “मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA)” कर दिया गया है।
शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी करते हुए सभी डाइट प्रिंसिपलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के लिए जनवरी में यह परीक्षा आयोजित की जाए। यह परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी और गणित जैसे विषयों में होगी। सवाल पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे, ताकि यह समझा जा सके कि छात्र ने पिछली कक्षा का ज्ञान हासिल किया है या नहीं। कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षक संगठनों की मांग और नाम परिवर्तन
शिक्षक संगठनों ने लंबे समय से RKSMBK परीक्षा को बंद करने की मांग की थी। उनका कहना था कि यह परीक्षा वार्षिक परीक्षा से पहले पढ़ाई में बाधा बनती है। हालांकि, सरकार ने इसे बंद करने के बजाय सिर्फ नाम बदलने का निर्णय लिया है।