NEXT 13 अप्रैल, 2025। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को रात्रि 8:50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे रात्रि 9:10 बजे जस्सूसर गेट के अंदर स्थित नरसिंह जसवंत मोहता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे रात्रि 9:40 बजे राजुवास विश्राम गृह जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन, मंगलवार को सुबह 11:05 बजे राज्यपाल महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संत मीराबाई ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। वे यहां राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे वे एमजीएस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 3:45 बजे वे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे जयपुर के लिए वायु मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष भी रहेंगे बीकानेर में
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी सोमवार को सायं 6 बजे जयपुर से बीकानेर पहुंचेंगे। वे जस्सूसर गेट स्थित नरसिंह जसवंत मोहता भवन में कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि 11:10 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।