NEXT श्रीडूंगरगढ़ 31दिसम्बर, 2024। श्री भैरव भक्त मंडल के तत्त्वावधान में आज मंगलवार को एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में रात्रि 9:00 बजे से श्री भैरव अष्टोत्तर शतनाम जप का आयोजन होगा, जिसे बीकानेर के विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न किया जाएगा। इसके पश्चात महारुद्राभिषेक का विशेष अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।
भैरव भक्त मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने और बाबा भैरवनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
तोलियासर में भव्य भैरव अष्टोत्तर शतनाम जप और महारुद्राभिषेक का आयोजन

Published on:
