NEXT 25 जनवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में आज वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद भीखराज जाखड़ ने की। मुख्य अतिथि भामाशाह ठाकर सवाईसिंह बीका थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बजरंगराम चाहर, लेखराम शर्मा, चांदराम चाहर, नरेश कुमार सारस्वत, भंवरलाल नाई, सुरजाराम चाहर, भंवरलाल सुथार, गोपालराम गोदारा, तिलोकाराम जाखड़, मनीष गिरी और सहीराम मेघवाल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र की भावी पीढ़ी हैं और उन्हें शिक्षा के प्रति चिंतनशील रहकर समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर चांदराम चाहर, लेखराम शर्मा, घड़सीराम, भंवरलाल सुथार और सहिराम मेघवाल ने बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। सहीराम मेघवाल ने कक्षा 5 से 12 तक के सत्र 2023-24 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के भामाशाह सहीराम मेघवाल, मनीष गिरी गोस्वामी और राजूराम नाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, बच्चे और युवा उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य गौतमसिंह जांगिड़ ने सभी का आभार प्रकट किया।