NEXT 7 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का विशेष आयोजन किया जाएगा। आयोजक मंडल के अनुसार, महोत्सव के तहत 10 मार्च को सुबह 9:15 बजे अखंड ज्योति पाठ किया जाएगा। इसी दिन शाम 5:15 बजे भव्य झांकियां कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली जाएंगी।
11 मार्च को सुबह 11:15 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर परिसर के परिपार्श्व में सांवरा सेठ गौ सेवा समिति द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जहां सैकड़ों गौवंश की सेवा की जाती है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से गौसेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि गौसेवा सनातन संस्कृति का अभिन्न भाग है, जिससे मानव कल्याण संभव है।