6 दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने सीखा बिना हिचक मंच पर बोलना, दीक्षांत समारोह में दिखा जबरदस्त उत्साह
NEXT 25 मई, 2025। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित ‘कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) जूनियर’ कार्यशाला का भव्य दीक्षांत समारोह रविवार को तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में आयोजित इस छह दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को आत्मविश्वास के साथ मंच पर बोलने का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला के पहले तीन दिन जोनल ट्रेनर दीया ओसवाल और अंतिम तीन दिन नेशनल ट्रेनर आकाश शाह ने बच्चों को रोचक और सरल शैली में बोलने की तकनीक सिखाई। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान जो मंच कौशल दिखाया, वह देखने लायक था।

समारोह की शुरुआत युगप्रधान आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के मंगलपाठ से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने की। मुख्य अतिथि विनीता सारस्वत ने कहा कि आज के समय में सार्वजनिक बोलना एक महत्त्वपूर्ण कला है और हमारे समाज के बच्चे इसमें निपुण हो रहे हैं, यह गर्व की बात है।

विशिष्ट अतिथि राजसर ने बच्चों के प्रदर्शन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्हें मैं वर्षों से जानता हूं, वे केवल छह दिन में मंच पर इतने प्रभावशाली बन गए हैं, यह देखकर विश्वास करना कठिन है।

समारोह में झिणकार देवी बोथरा, जोनल ट्रेनर अंबिका डागा, प्रीतिका पुगलिया सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया कि यह कार्यशाला श्रीडूंगरगढ़ के लिए गौरव की बात है, क्योंकि सीपीएस की थली की पहली शुरुआत यहीं से हुई थी और यह कार्यशाला उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में दूसरी बार सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
सहमंत्री प्रथम मनीष पटावरी ने मंचासीन अतिथियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी संस्थाओं और कार्यशाला में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत के प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।