NEXT 5 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास वार्ड नम्बर 32 स्थित आशीर्वाद बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। मंगलवार से शुरू यह धार्मिक अनुष्ठान 9 दिनों तक चलेगा।

कथावाचक संत सन्मुखदास रामस्नेही प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवा रहे हैं। आयोजन का दायित्व आशीर्वाद बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निभाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति में डूबा माहौल
कथा के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज रहा है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान का वर्णन किया जा रहा है।