NEXT 21 मार्च, 2025। कस्बे के शीतला माता मंदिर में गुरुवार रात्रि भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक झाबक ने बताया कि 100 वर्षों से अधिक पुराने इस मंदिर में पहली बार रात्रि कीर्तन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते रहे।

मंदिर कमेटी के सदस्य हेमराज भादानी, लक्ष्मीपत भादानी, अशोक बैद, प्रवीण सेवग, लालचन्द झंवर, भवानी सेवग, पवन उपाध्याय, श्रवण राजपुरोहित, मणिशंकर सेठिया, राजकुमार भादानी आदि ने अब हर वर्ष शीतला माता का रात्रि कीर्तन आयोजित करने का निर्णय लिया।

श्रद्धालुओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।



















