NEXT 4 अप्रैल, 2025। कस्बे में 6 अप्रैल को इतिहास रचने वाली एक भव्य धर्मयात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से यात्रा की शुरुआत होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शहीद हेमू कालाणी पार्क पर सम्पन्न होगी। समापन स्थल पर भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

धर्मयात्रा का यह रहेगा रूट
धर्मयात्रा ताल मैदान, काला मतवाला, रानी बाजार, मालू भवन, घासमंडी, विजय स्टोर, सीताराम मोदी की दुकान, गौरवपथ प्याऊ, पुरानी नगर पालिका, बस स्टैंड, घुमचक्कर और सिंधी कॉलोनी से गुजरती हुई अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंचेगी।

झांकियों में दिखेगा भारत का गौरवशाली इतिहास
इस ऐतिहासिक यात्रा में 6 डीजे, 10 सजी-धजी घोड़ियाँ, एक बैंड, नंदी यात्रा, 6 ढोल, एक रथ, काठ घोड़ी और अयोध्या रामलला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। शहीदों की झांकियों में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, स्वामी विवेकानंद, भगवान परशुराम, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की जीवंत झलक देखने को मिलेगी।

जनसंपर्क अभियान जोरों पर
कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं और आसपास के गांवों में भी व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है। आयोजन को लेकर नगर में खासा उत्साह और ऊर्जा का माहौल है।