NEXT 7 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शिवालय बास स्थित कालका माता मंदिर से रविवार को डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भैरुँजी महाराज मंदिर तक पहुंची। इस दौरान भक्तों ने उत्साहपूर्वक नाच-गाकर माता और भैरुंजी के जयकारे लगाए।

भक्त पंकज नाई ने बताया कि यह परंपरा करीब 4 साल पहले उन्होंने और पवन बोथरा ने शुरू की थी, जो अब निरंतर जारी है। कार्यक्रम में 21 किलो लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। पहले श्रद्धालु तोलियासर पैदल जाते थे, लेकिन अब जोत लेकर सीधे मोमासर स्थित भैरुंजी मंदिर पहुंचते हैं।

पहली रात भव्य जागरण का आयोजन हुआ। भैरव भक्त मंडल (लगभग 15 सदस्य) की ओर से करवाए गए इस जागरण में गायक मांगीलाल लव एंड पार्टी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। देर रात तक चले कार्यक्रम में क्षेत्रभर से श्रद्धालु शामिल हुए।