NEXT 1 जून, 2025। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का विधायक ताराचन्द सारस्वत की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी और ढोल-नगाड़ों के साथ बैरवा का अभिनंदन किया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैरवा ने कहा, “जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारी नीति, रीति और संस्कृति का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें।

विधायक सारस्वत ने स्वागत भाषण में ट्रॉमा सेंटर को लेकर हो रही राजनीति पर अपने विचार रखे। वहीं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने आगामी निकाय चुनावों में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया।

देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता लीलाधर बोथरा, हेमनाथ जाखड़, पार्षद जगदीश गुर्जर, चंद्र प्रकाश सेठिया, सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह, रामसिंह जागीरदार, मांगीलाल राठी, रतनसिंह, मंडल महामंत्री मदन सोनी, महेश राजोतिया, संदीप कायल, पार्षद भरत सुथार, विक्रमसिंह, नंद किशोर नाई, राजकुमार गुर्जर, मूलचंद इंदौरीया, हेमराज भादाणी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने माला पहनाकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।

