NEXT 28 मई, 2025। क्षेत्र की बड़ी खबर ग्राम धर्मास से निकल कर आ रही है। बुधवार को घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास के छात्र कालूराम मेघवाल पुत्र राजूराम निवासी इंदपालसर हथाना ने 96.33,% अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास के कार्मिक मोटा राम मेघवाल ने बताया कि मेधावी छात्र कालूराम शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और विद्यालय की हर सह शैक्षणिक गतिविधि में कालूराम ने हमेशा भागीदारी निभाई। कालूराम का परिवार खेत में ढाणी में निवास करता है और कालूराम के माता-पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं जहां आधुनिक सुविधाओं का सर्वथा अभाव ही रहा है।
ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से, मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है जो कि सभी बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद तानाण ने इस होनहार विद्यार्थी के जज्बे को प्रेरणीय बताया और विद्यालय स्टॉफ राकेश कुमार उप प्राचार्य,संजय चौधरी, वीणा मारू, संगीता, कमलेश कुमार, शिवराज सिंह शेखावत, अमनश्री मीणा, किशन लाल, लक्ष्मी नारायण, कमलेश कुमार, ज्योति, अंकिता, ममता, रामकिशन,भावना कुमारी, प्रियंका, शारदा, मोटाराम, मनोज कुमार राजपूत, चांद रतन और मदन लाल मेहरा ने शुभकामनाएं दी।