NEXT 5 अप्रैल, 2025। सूडसर बालाजी मंदिर में आगामी शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को भी सहयोग हेतु अवगत करवाया गया है।

11 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से रामचरितमानस के अखण्ड पाठ की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन दुलीचंद मोहता परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह पाठ अगले दिन सुबह तक अनवरत चलेगा, जिसके साथ ही मेले की औपचारिक शुरुआत मानी जाएगी।

मुख्य मेला 12 अप्रैल को सुबह 4 बजे ज्योत प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे और रात्रि 12 बजे विशेष ज्योत दर्शन होंगे। इसके साथ ही बालाजी महाराज, अंजनी माता, रामदरबार और कृष्ण की भव्य श्रृंगार झांकियाँ सजाई जाएंगी।

भक्तों के लिए दाल-बाटी-चूरमा की सवामणी प्रसादी का आयोजन भी किया गया है, जो पूरे दिन मंदिर परिसर में वितरित होती रहेगी। सुंदरकांड पाठ शाम के समय किया जाएगा, और रात्रि में भव्य जागरण आयोजित होगा, जिसमें लोकप्रिय भजन कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

मंदिर पुजारी एवं व्यवस्थापक किशन स्वामी ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। भक्तजनों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाएं।