#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सूडसर बालाजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मेले का आयोजन, भव्य श्रृंगार, अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकांड और रात्रि जागरण होंगे मुख्य आकर्षण

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 5 अप्रैल, 2025। सूडसर बालाजी मंदिर में आगामी शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को भी सहयोग हेतु अवगत करवाया गया है।

राम दरबार

11 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से रामचरितमानस के अखण्ड पाठ की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन दुलीचंद मोहता परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह पाठ अगले दिन सुबह तक अनवरत चलेगा, जिसके साथ ही मेले की औपचारिक शुरुआत मानी जाएगी।

अंजनी माता

मुख्य मेला 12 अप्रैल को सुबह 4 बजे ज्योत प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे और रात्रि 12 बजे विशेष ज्योत दर्शन होंगे। इसके साथ ही बालाजी महाराज, अंजनी माता, रामदरबार और कृष्ण की भव्य श्रृंगार झांकियाँ सजाई जाएंगी।

श्रीकृष्ण मंदिर

भक्तों के लिए दाल-बाटी-चूरमा की सवामणी प्रसादी का आयोजन भी किया गया है, जो पूरे दिन मंदिर परिसर में वितरित होती रहेगी। सुंदरकांड पाठ शाम के समय किया जाएगा, और रात्रि में भव्य जागरण आयोजित होगा, जिसमें लोकप्रिय भजन कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

सूडसर बालाजी

मंदिर पुजारी एवं व्यवस्थापक किशन स्वामी ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। भक्तजनों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाएं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना