NEXT 17 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान पुलिस के जांबाज जवान कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य और कर्तव्यनिष्ठा के लिए अक्टूबर माह का ‘कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ’ चुना गया है।

बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पुनीत कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी सागर ने कहा कि पुनीत ने अपने कार्य के प्रति जो मेहनत, लगन और समर्पण दिखाया है, वह पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुनीत भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे।
सम्मान मिलने पर कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का क्षण है और वे आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते रहेंगे।
साथी जवानों ने उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।















