आज जागरण, कल होगा श्रृंगार व हवन | गोपालसर में भी जागरण आज
NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। देराजसर गांव में हरिराम बाबा का दो दिवसीय मेला महोत्सव बुधवार शाम से शुरू होगा। शाम को मंदिर में भव्य जागरण होगा, जिसमें काकड़ा के जगदीश स्वामी एंड पार्टी बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
गुरुवार सुबह पुजारी गोपाराम सारस्वा परिवार की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना होगी। इस मौके पर विशेष ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और सामूहिक हवन होगा। मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। बाहर दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी सजा ली हैं।
उधर, गोपालसर गांव के हरिराम बाबा मंदिर में भी बुधवार रात जागरण होगा। पुजारी परिवार के मोहनलाल शर्मा ने बताया कि इसमें सिनियाला के तोलाराम सोनी एंड पार्टी भजन पेश करेंगे। गुरुवार को दिनभर धार्मिक अनुष्ठान होंगे।