NEXT 4 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। 132 केवी GSS कार्यालय में सोमवार को मानवाधिकार एवं RTI जागरूकता समिति की ओर से हरिराम सिद्ध बाना का अधिशाषी अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नति होने पर सम्मान किया गया। समारोह में उन्हें साफा, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड और महेश झंवर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में समिति सदस्यों ने उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया और नए पद की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर XEN बाना ने कहा, “बिजली की खपत जरूरत के हिसाब से ही करें। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करें।” साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़, मोहनसिंह राजपुरोहित, पवन सुथार, पूरनमल नाई, ओमप्रकाश भार्गव, अनिल ओड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट ने किया स्वागत सम्मान
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पदोन्नत होकर XEN बने हरिराम सिद्ध बाना का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ट्रस्ट सदस्यों ने बाना को अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति की बधाई देते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया।

समारोह का नेतृत्व आरिफ चुनगर ने किया। इस दौरान समिति के मनोज चौपदार, रमजान ठेकेदार, अकबर तेली, आरिफ लीलगर, साकिर चुनगर, महबूब सोलंकी, जाकिर धोबी, अकबर लोहार, रफीक खोखर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जेईएन बृजमोहन सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।