NEXT 29 जनवरी, 2025। श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर हवन अनुष्ठान एवं लापसी भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों और भामाशाहों ने सामूहिक रूप से हवन कर गौसेवा व सुख-समृद्धि की कामना की। पंडित सुनील कुमार जाजड़ा एवं विजय कुमार जाजड़ा (दुलचासर) ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न करवाया।

इसके बाद गौवंश को गुड़ और 11 मण लापसी का भोग अर्पित किया गया। लापसी भंडारे के लाभार्थियों में सीमा देवी जोशी (गंगाशहर), मनोज कुमार जाजड़ा, ओमप्रकाश सोनी (सूडसर), श्याम सुंदर सुथार (दुलचासर), मुनि देवी, पुष्पा देवी और बद्री प्रसाद (श्रीडूंगरगढ़, भिवंडी, महाराष्ट्र), ओमप्रकाश जोशी व पुष्पा देवी (गंगाशहर), मालसिंह राठौड़ (कोटासर) सहित अन्य भामाशाहों ने एक-एक कड़ाही लापसी भंडारे का सेवा लाभ लिया।

गौशाला में राजेंद्र कुमार जोशी (गंगा शहर) और रिछपाल बिश्नोई (सांवतसर) ने एक-एक बोरी खल का भंडारा किया। वहीं राजाराम सुथार, गणेश मल सुथार, रामेश्वर लाल सुथार, अर्जुन सुथार, करणीदान सुथार, बद्री प्रसाद सुथार, पंडित सुनील कुमार, विजय कुमार जाजड़ा, त्रिलोक सुथार (बादनू) और मोहनलाल सुथार (बॉम्बे प्रवासी) ने एक-एक पेटी गुड़ का भोग लगाया।
गणतंत्र दिवस पर गौशाला को मिला पुरस्कार
श्री करणी गौशाला को गोपालन विभाग जयपुर एवं पशुपालन विभाग बीकानेर द्वारा राजस्थान की प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस उपलब्धि पर राजाराम सुथार, अशोक कुमार सुथार, सत्यनारायण नाई, रामकिशन नाई, शिवलाल नाई सहित ग्रामवासियों ने गौशाला कमेटी को पुष्प माला अर्पित कर शुभकामनाएं दीं।

गौशाला कमेटी के किशोर सिंह, माल सिंह, मोहन सिंह, मदनलाल, पूनमचंद, मनीराम सहित समस्त ग्रामवासी आयोजन में उपस्थित रहे। कमेटी ने भामाशाहों और दानदाताओं का आभार जताते हुए गौसेवा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।