NEXT 24 जनवरी,2025। नेशनल हाइवे पर कितासर के पास आज सुबह हुई बस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के चचेरे भाई बाबुलाल पुत्र यूसुफ छिंपा निवासी पड़िहारा ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी और बताया कि उसका चचेरा भाई आरिफ पुत्र सफी छिंपा निवासी पड़िहारा अपने परिचित गिरधारी सिंह की पत्नी बुल्ली कंवर और उनकी बेटी बाला कंवर निवासी राजियासर, चुरू को डॉक्टर को दिखाने के लिए बीकानेर जा रहा था। तब कितासर के पास सुबह 7:10बजे सामने से आ रही नवदीप ट्रेवल के बस ड्राइवर ने लापरवाही से बस चलाते हुए मेरे चचेरे भाई की गाड़ी को टक्कर मार दी।
प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए ड्राइवर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने और शव का पोस्टमार्टम करवाके सुपुर्द करने की गुहार लगाई है।
डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे बीकानेर, बीच रास्ते हुई मौत, रिपोर्ट दी

Published on:
